“छूकर मेरे मन को” गाने के साथ दिल चुराने को तैयार हैं मोनालिसा भागल
मुंबई (अनिल बेदाग) : अश्विन महराज एक बार फिर एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग के साथ हम सभी को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी यूनिक स्टाइल की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और ठण्ड के इस मौसम में वे लेकर आ रहे हैं एक रोमांटिक गाना छु कर मेरे मन को।
आश्विन महराज द्वारा रीक्रिएट किये गए इस गाने में बेहद ही खूबसूरत मोनालिसा भागल और संतोष कुमार नज़र आ रहे हैं समंदर किनारे शूट किया गया यह गाना इसके बोल लोगों के दिलों को निश्चितरूप से छु जाएगी। इस गाने में मोनालिसा की खूबसूरती देख लोग अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे।
अश्विन महाराज द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस गाने को एंडी भाकुनी ने निर्देशित किया है। सतीश त्रिपाठी द्वारा कंपोज़ और लिखे गए इस गाने के म्यूजिक विडिओ में मोनालिसा भागल और संतोष कुमार की केमेस्ट्री देखने लायक है। मुस्कान गौतम और उत्कर्ष शर्मा ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है। यह गाना अश्विन महाराज के यूट्यूब चॅनेल पर उपलब्ध है।

.“ज़ार ज़ार”: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन का साल का सबसे हॉट ट्रैक
लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा , चोटों के बावजूद सलमान ने पूरा किया ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला शेड्यूल
लखनऊ में अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का जलवा
मेगा स्टार चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर आई ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक
16 को कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री
“तेहरान” की तैयारी में व्यस्त मधुरिमा तुली ने मनाया भाई-बहन के मधुर रिश्ते का पर्व 