एशिया की सबसे बड़ी बार के मंत्री बने वीरेंद्र पासी
![](https://www.updeshtimesnews.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241128-WA0006.jpg)
पासी समाज के इस लाल ने रच दिया
इतिहास। ऐतिहासिक जीत से पासी समाज में हर्ष की लहर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
एशिया की सबसे बड़ी बार कानपुर बार एसोसियेशन में पासी समाज के लाल वीरेंद्र पासी ने मन्त्री पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। आपको बताते चलें कि आज तक पासी समाज के किसी व्यक्ति ने इस तरह की जीत दर्ज नहीं की उनकी इस जीत को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के पासी समाज में अपार हर्ष है। मंत्री पद पर जीत के बाद लगातार उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है अधिवक्ता वीरेन्द्र पासी कों इसी क्रम में आज़ प्रयागराज से चलकर कानपुर पहुंचे एडवोकेट प्रमोद भारतीय ने नवनिर्वाचित कानपुर बार एसोसियेशन के मन्त्री वीरेंद्र पासी का माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी। अधिवक्ता प्रमोद भारतीय ने इसे पूरे पासी समाज के अधिवक्ताओं की जीत बताया और कहा की यह जीत निश्चित ही पासी समाज के अधिवक्ताओं का मार्ग प्रशस्त कर उन्हें आगे बढ़ाने में प्रेरणा का कार्य करेगी, इसी क्रम में जब हमने अधिवक्ता वीरेंद्र पासी से बात की तो उन्होंने अपनी जीत को समस्त अधिवक्ता समाज व पासी समाज की जीत बताते हुये उन्होंने प्रमोद भारतीय एडवोकेट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पासी समाज को मानसिक गुलामी से मुक्ति मिलेगी। युवा पासी महासभा के अध्यक्ष नीरज पासी एडवोकेट ने कहा की यह लोगों के लिये प्रेरणा है लोगों को आगे आना चाहिए ऐतिहासिक सफलता पर बहुत बहुत बधाई। आज़ के स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से नीरज पासी एडवोकेट राहुल पासवान एडवोकेट महेश कुमार एडवोकेट शिवप्रसाद एडवोकेट सरताज अली एडवोकेट सहित दो दर्जन से भी अधिक अधिवक्ता शामिल रहे।