कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
एसएन सेन बीवी पीजी कॉलेज के सभागार में मनोविज्ञान विभाग व एनसीसी इकाई तथा पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में “राष्ट्रीय संविधान दिवस 26 नवंबर” तथा “विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर” का आयोजन किया गया कार्यक्रम जागरूकता प्रसार पर आधारित था।कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमन, समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रोफ़ेसर निशि प्रकाश, प्रोफ़ेसर रेखा चौबे, कॉलेज प्राॅक्टर डॉक्टर ममता अग्रवाल तथा पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के विदिता, प्रखर द्विवेदी व अन्य सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य मैम ने संविधान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में पूरे वर्ष मनाने को प्रेरित किया, इस कड़ी में यह दूसरा कार्यक्रम था। उन्होंने दिव्यांगजनों को समाज में उचित स्थान दिए जाने का समर्थन किया मनोविज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सहाय ने कार्यक्रम के विषय को स्पष्ट करते हुए बताया कि हमारे संविधान में दिव्यांग जनों के लिए भी समान अधिकार है। सरकार ने कई प्रावधान बनाए हैं सभी को जागरूक होना चाहिए पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के वक्ताओं ने सभी को पीपीटी के माध्यम से दिव्यांगता से परिचित कराया तथा संविधान के आरपीडब्ल्यूडी. एक्ट 2016 में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के विषय में विस्तार से बताया इसके साथ ही उन्होंने सभी से 3 दिसंबर को मोतीझील में होने वाली “स्वाभिमान रैली” में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध किया। मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता प्रीति यादव ने धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम के संचालन में विभाग की प्रवक्ता मयूरिका गुप्ता का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर कॉलेज की अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थिति रही।