शहर कांग्रेस कमेटी ने मनाया संविधान रक्षक दिवस

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी तक चलने वाले 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान की शुरुआत के अंतर्गत नाना राव पार्क स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान रक्षक दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर के नगर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी ने संबोधित करते हुए कहा की पूरा देश विभिन्नताओं से भरा हुआ है लोगों का खानपान अलग-अलग तरीके का अलग-अलग जगह पर है अलग-अलग धर्म है अलग-अलग जातियां हैं प्रत्येक जगह रीति रिवाज अलग-अलग है जन्म से मृत्यु तक के संस्कार अलग-अलग तरीके से किए जाते हैं कोस पर भाषा पर कोस पर पानी बदल जाता है इन सब विभिन्नताओं के बावजूद भारत का संविधान ही है जो हम सबको एक माला में पिरोकर सभी को बराबरी का दर्जा सभी को जीने की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन आज कुछ शक्तियां केंद्र व प्रदेश सरकार के रूप में इस संविधान को खंडित करने का प्रयास कर रही है उनका डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान पर भरोसा ही नहीं है जिस कारण समय-समय पर संविधान पर हमले हो रहे हैं रिट याचिकाएं दाखिल की जाती हैं अपने आदमियों से कराकर जिसमें पंथनिरपेक्ष धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्दों को हटाने के लिए कुचक्र रचे जा रहे हैं अदालतों पर अतिक्रमण किया जा रहा है कानून को तोड़कर कानून के रखवाले ही हिंसा और नफरत फैला रहे समाज के दलित वर्ग के लोगों के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं ऐसे में हम सब कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है कि हम संविधान रक्षक अभियान के अंतर्गत संविधान रक्षक बनकर भारत के संविधान की रक्षा का संकल्प ले भले ही इसके लिए कोई भी आहुति देनी पड़ जाएं कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया तथा संविधान की रक्षा के लिए शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी आए हुए सभी लोगों को संविधान रक्षक बनने की शपथ दिलाई यह तय किया गया इस 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान के अंतर्गत लगातार विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे प्रत्येक वार्ड में संविधान रक्षा रैली निकाली जाएगी वार्ड स्तर पर संविधान रक्षा सम्मेलन होंगे तथा शहर स्तर पर बड़े सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा प्रत्येक वार्ड में संविधान की प्रस्तावना को छपवाकर छोटे-छोटे आयोजन कर उनको पढ़कर प्रत्येक घरों में बांटा जाएगा संविधान रक्षक अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज के बाहर भी अभियान को चलाया जाएगा जहां संविधान से जुड़ी चीजों पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी तथा संविधान पर भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा वार्ड से लेकर शहर स्तर पर जहां इस अभियान को पांच बिंदुओं को लेकर केंद्रित करने का प्राथमिक तौर पर लक्ष्य होगा जिसके अंतर्गत, संविधान और समानता की लड़ाई, संविधान द्वारा गारंटीकृत आरक्षण की सुरक्षा, भेदभाव का उन्मूलन एक प्रमुख संवैधानिक मूल्य, गरीबों के संविधान के विरुद्ध पूंजीवादी सरकार, संविधान द्वारा गारंटीकृत लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता को बचाना गोष्ठी में सम्भल में मारे गए पांच व्यक्तियों के लिए एक घंटे का मौन रखा गया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन विकास सोनकर ने व धन्यवाद मुकेश बाल्मिकी ने दिया गोष्ठी में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, अवनीश सलूजा लल्लन अवस्थी, श्याम देव सिंह, महेश मेघानी, राजेश गौतम, डा महादेव, डॉक्टर आरए गौतम, सैमुअल लकी सिंह, विशाल सोनकर, अरुण कुमार, सुरेश बक्शी, संजय बाथम, संजीव मिश्रा, दीपक त्रिवेदी, राम गोपाल उत्तम, रवि तिवारी, वसुंधरा वर्मा, उषा रानी कोरी, राजलक्ष्मी सिंह, गुफरान अहमद चंद, शकील मंसूरी, रमाकांत मिश्रा, नीरज तिवारी, तिलक चंद सोनकर, अख्तर भाई, मनु पांडे आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।