नशेबाज कार ड्राइवर ने स्कूल की दीवार पर मारी टक्कर दो बच्चों की मौत

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
गुजैनी गांव के विशंभर दयाल स्कूल में सोमवार को तेज रफ्तार कार दीवार तोड़ते हुए विद्यालय के अंदर घुस गई। हादसे में दो छात्रों की दीवार और कार की चपेट में आने से मौत हो गई।कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को निकाला। उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर जांच के बाद दो छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन, मोहल्ले के लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही नौबस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वह भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुजैनी गांव के रहने वाले दो बच्चे खुशी (5) और आर्यन सचान घर के बाहर ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज के पास खेल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ((UP78GU3798) स्कूल की ओर आई। उसमें चार युवक बैठे थे। सभी नशे में थे। ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक नशे के कारण नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी स्कूल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस दौरान स्कूल के गेट के बाहर खेल रहे दोनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए। स्कूल प्रशासन की ओर से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चेक अप के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार सवार युवकों को पकड़कर थाना हाजा लेकर आई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कार चला रहे युवक की पहचान शानू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परिजनों से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।