हरिद्वार में लगातार तीन दिन से चल रहा है भंडारा साधु संतो को मिला भरपूर सम्मान
कानपुर में इस खबर को सुनते ही बाटी गई मिठाइयां लोगों में भरपूर उत्साह
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर की रहने वाली डॉक्टर विजया माधव एमए, पीएचडी, डी.लिट है। जिनको महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा गया। यह सुखद समाचार सुनकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।साथ ही गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर पद से डॉ विजया माधव को विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार में हुआ। इस विशेष मौके पर सैकड़ो साधु संत शामिल हुए। बैंड बाजे के साथ पूरे हरिद्वार में शोभा यात्रा निकाली गई।आपको बता दे कि डॉक्टर विजया माधव ने वेदों में सार्वभौम धर्म की अवधारणा पर डीलिट की उपाधि प्रदान की हुई है। लोगों को गीता की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्र के साथ की गई।