साइकिल द्वारा भारत भ्रमण करने निकला युवक
उपदेश टाइम्स कानपुर
अगर जुनून हों तों व्यक्ति क्या कुछ नही कर गुजरता हैं, ऐसे ही बिहार का एक युवक लखन साइकिल द्वारा भारत भ्रमण पर निकला हुआ हैं जों आज़ बिहार से चलकर मध्यप्रदेश राजस्थान होते हुये कानपुर पहुंचा जहां जगह जगह लोगों ने उपरोक्त व्यक्ति का उत्साहवर्धन करते हुये सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। उपरोक्त युवक लखन ने एक भेंटवार्ता में उपदेश टाइम्स समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक उमाशंकर त्यागी कों कानपुर के सचेंडी थाने के समीप ओरिएंट रिसार्ट के पास बताया की उसका बचपन से ही सपना था की वह साइकिल द्वारा भारत भ्रमण करें और भारत की संस्कृति कों नजदीक से महसूस कर सके उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु बिना संसाधन लोगों के सहयोग द्वारा अपनी भारत भ्रमण की यात्रा पर निकल पड़ा और तीन राज्यों में भ्रमण कर चुका हैं जब लखन से पूछा गया की आपके घर वालों का आपके जुनून के बारे में क्या कहना हैं तों लखन ने बताया की परिवार वालों ने बहुत विरोध किया और जबरदस्ती उसकी शादी करानी चाही लेकिन लखन ने शादी न करके अपने सपने कों साकार करने के लिये भारत भ्रमण पर निकल पड़ा। उपदेश टाइम्स नवयुवक लखन के जज्बे कों सलाम करता हैं और लखन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।