कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दीपोत्सव पर्व उपरांत एक सामाजिक समागम मिलन का आयोजन राष्ट्रीय जल वंशी समाज एकता महासंघ के द्वारा एक मुलाकात बैठक विष्णुपुरी नवाबगंज में आयोजित हुई। समागम मिलन को सम्बोधित करते हुए राजेश गौड़ (कश्यप) ने कहां कि यह मिलन कोई साधारण नहीं बल्कि भाईचारे को मजबूती देता है होली मिलन समारोह सभी करते हैं पर कोई दीपावली मिलन समारोह नहीं करता है जबकि यह त्योहार खुशियों के साथ साथ सुख-समृद्धि धन देता है। आगे बताया कि ज्योति पर्व दीपावली भगवान श्री राम के वन से अयोध्या लौटने की खुशी का पर्व है । अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व सभी लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में लक्ष्मी गणेश का पूजन कर लोग धन, वैभव एवं ऐश्वर्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर नूतन वस्त्र धारण कर आतिशबाजी जलाकर खुशी मनाते हैं एवं मिष्ठान वितरण करते हैं। इसीलिये यह त्योहार हमने अपनों को सम्मानित करने के लिए मनाया है। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने सामाजिक उत्थान पर गहन चिंतन मनन भी किया। इस मौके पर गंगा राम कश्यप, गिरजा शंकर कश्यप, अशोक धुरिया, नरेंद्र गौड़, मुन्ना लाल, सुरेश कश्यप, जितिन कश्यप, रामबाबू, छुन्ना कश्यप पूर्व महापौर प्रत्याशी अर्चना राम नारायन निषाद, सुख लाल निषाद पूर्व छावनी विधानसभा प्रत्याशी देवी प्रसाद निषाद, मुकेश कश्यप, प्रमोद गौडिया, राजबहादुर धुरिया, राम चीज निषाद, एडवोकेट आकाश वर्मा, सिपाही लाल, श्याम कश्यप एडवोकेट राहुल निषाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।