दीपावली की पूजा की और दीपक दुकान के अंदर रख दिया, दुकान में आग लगने से भारी नुकसान
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया ठाकुरदास निवासी अभिषेक वर्मा की घर पर ही मोती लाल दिवारी लाल सराफा की दुकान है दीपावली के अवसर पर शाम को दीपक जलाकर अभिषेक वर्मा ने दूसरी मंजिल पर रख दिया दीपक की लौ से पर्दे में आग लग गई और तेज लपेट निकलने लगी जिससे बाजार में भगदड़ मच गई मौके पर ही लाइनमैन पप्पू मौजूद था तत्काल उसने सीढ़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा और खिड़की के शीशे तोड़कर बिजली की सप्लाई काट दी रात्रि 9:30 पर आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग आधा घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक मोहल्ले बलों ने समरसेबल चलकर आग पर काबू पा लिया आग लगते ही हादसे की आशंका में घर के अंदर रख तीन गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि दूसरी मंजिल पर आग लगी और डबल बेड समेत सामान जलकर राख हो गया लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 