सहारागंज के विजयादशमी’ में वाटकर सिस्टर्स ने गाया “हम कथा सुनाते”
- विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिले तोहफे
- सहारागंज में उमड़ी भीड़ ने रामायण फैशन शो व क्विज का लिया आनन्द
लखनऊ। दशहरा के अवसर पर शहर के हजरतगंज स्थित सहारा माल में ‘विजयादशमी’ का आयोजन शनिवार 5 अक्टूबर को किया गया। इस फेस्टिव वीकेंड को यादगार बनाते हुए नागपुर से आई वाटकर सिस्टर्स – “भाग्यश्री” और “धनश्री” ने अपना मशहूर भजन ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुन धाम की..’ गाकर सबकी प्रशंसा हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने “हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली” सुनाकर सबको नवरात्र के अवसर पर डांडिया भी करवाया।
अपने तरह के इस निराले और भव्य आयोजन “विजयादशमी” में, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से, आगंतुकों को पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर भी दिया गया। सहारागंज के हेड, सुनील बंका की परिकल्पना में यह सम्पूर्ण समारोह हुआ। रामायण थीम पर हुए फैशन शो ने इस आयोजन का आकर्षण बढ़ाया। इस समारोह में हुई रामायण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में टीम धनुष अव्वल रही। टीम धनुष की देवांजना, देवीना, आत्रिया केसरवानी की भारतीय सांस्कृतिक चेतना और ज्ञान के सभी मुरीद हो गए।
डम्ब शराड प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इशारों से फिल्म और धारावाहिक के नाम बूझने की चुनौतियां पेश की। ड्रा ऑन माईबैक में प्रतिभागियों के पीठ पर आकृति बनाकर उसका अनुमान लगाने की दिलचस्प प्रतियोगिता करवायी गई। अंतर बताओ प्रतियोगिता में एक जैसे दिखने वाले दो चित्रों के बीच अंतर ढूंढना था। फैशन शो में 8 से 12 आयु तक के प्रतिभागियों ने रामायण की थीम के अनुकूल आधुनिक एवं पारंपरिक वस्त्रों में रैंप वॉक कर पुरस्कार हासिल किए। लब्धि जैन सीता और प्रकण्ड नारायण दुबे राम बने थे। यह दोनों क्रम से पहले और दूसरे स्थान पर रहे। इस क्रम में प्रियांशी को तीसरा पुरस्कार मिला। इसके साथ ही इसमें आद्या सिंह, हेतिका श्रीवास्तव, अमर चौधरी, महविश हसन ने भी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवायी।