वृद्ध सेवया विज्ञानम्’ सूत्र के साथ रामलीला पार्क कल्याणपुर में हुआ वृद्धजनों का सम्मान
विधायक नीलिमा कटियार ने बुजुर्गों का सम्मान कर लिया उनका आशीर्वाद
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
वृद्ध सेवया विज्ञानम्’ सूत्र वाक्य के साथ रामलीला पार्क इंदिरा नगर में रामलीला पार्क विकास समिति (रजि.) द्वारा 51 वृद्धजनों का सम्मान मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर किया गया।भेंट स्वरूप सम्मानित वृद्धजनों को महात्मा गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’,गंगोत्री से संकलित गंगाजल व मेडिकल किट प्रदान की गई।सम्मान कार्यक्रम में रामलीला पार्क विकास समिति के सदस्यों,क्षेत्रीय लोगों के अलावा सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में जगमोहन लाल द्विवेदी,बदन सिंह भदौरिया,भारत की स्वतंत्रता संग्राम के चश्मदीद गवाह एस एन तिवारी, सेवानिवृत्त प्रो. एस एन सिंह,कुसुम बाजपेई,उर्मिला तिवारी,कमला त्रिपाठी,रामप्यारे पाण्डेय,दंडी स्वामी अरुणेद्रजी,राम दयाल सिंह सचान,शशिप्रभा गुप्ता,अशोक मुखर्जी,जनार्दन टंडन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।समिति द्वारा वृद्धजनों का यह चौथा सम्मान समारोह था। पत्रकार ने जब विधायक नीलिमा कटिहार से प्रश्न किया की वृद्ध जनों का सम्मान कर आप कैसा महसूस कर रही है तो उन्होंने कहा यह गर्व का विषय है मेरे पास शब्द नहीं है उन्होंने कुर्सियों पर बैठे हर बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर उन्हें सम्मानित कर उनका हाल-चाल भी लिया। लगभग 100 साल उम्र की एक बुजुर्ग महिला के पास जाकर वह आत्म विभोर हो गई आपको बता दे की कल्याणपुर विधानसभा की विधायक नीलिमा कटियार हसमुख विनम्र और एक सिस्ट व्यवहार के लिए जानी जाती है। विधायक नीलिमा कटियार ने सभी बुजुर्गों को प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।