कानपुर कैटरर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर’ कैटरर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कोयला नगर के एक गेस्ट हाउस में अधिवेशन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया प्रदेश के कई जिलों से आए कैटरर्स ने इस अधिवेशन में हिस्सा लिया साथ ही कैटरिंग से संबंधित उपकरणों के स्टाल का जायजा भी लिया कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय एसोसिएशन के चेयरमैन लाला त्रिवेदी अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कैटरर्स ने भाग लिया और संस्था से जुड़कर एक संगठन के रूप में काम करने की शपथ ली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सतीश महान ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और सभी को शासन से हर संभव मदद दिलाने का वादा किया अपने संबोधन में कहा कि संगठन में शक्ति होती है सभी कैटरर्स इस संस्था के माध्यम से एक जुट होकर अपनी बात रख सकते है आज जिस तरह से कैटरिंग का चलन तेजी से बढ़ा है उससे कही न कही आम जनमानस को सहूलियत मिली है अगर व्यापारिक दृष्टिकोण से देखे तो यह व्यवसाय भी काफी फल फूल रहा है इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस संस्था से जुड़ रहे कैटरर्स भाइयों को संगठन की पूरी मदद मिलेगी हमारा उद्देश्य मिलावट खोरी को रोकना और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए नए संसाधनों को बढ़ाना देना होगा इस कार्यक्रम के आयोजन में गोल्डी मसाले, तिरंगा अगरबत्ती पीआई जी मोटर्स, क्लियर वाटर, ईस्टर्न मसाले समेत कई नई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों का भी सहयोग रहा। यह एसोसिएशन व्यापारिक के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा इस मौके पर मनोज भाटिया, नितिन टंडन, मयंक कोहली, अजय सरावगी, अंकुश भसीन, बीपी शैलेश, शिवनाथ कश्यप, अभिषेक तिवारी, बउवा शर्मा, महेंद्र शर्मा, पवन साहू, सदन झा, दीपक बाजपेई, गोकुल कश्यप, नरेश त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।