अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस का भव्य आयोजन किया गया
उपदेश टाइम्स एटा
एटा।कासगंज रोड स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में एटा बधिर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय, दिव्यांगजन अधिकारी अजीत कुमार , सीओ सिटी अमित राय, कोतवाली नगर इंस्पेक्टर, एडवोकेट अमित यादव , और एसोसिएशन ऑफ द डेफ वेलफेयर शाहजहांपुर के महासचिव हरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगरा डेफ सोसाइटी के अध्यक्ष अंशु गुप्ता और उत्तर प्रदेश बधिर फेडरेशन, लखनऊ के सदस्य भी विशेष रूप से शामिल हुए। एटा बधिर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महासचिव हरिओम गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मूकबधिर दिव्यांगों की सहायता के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बधिर समाज के लिए समाज को जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महासचिव हरिओम गुप्ता, कोषाध्यक्ष वैभव जैन, सचिव विजय यादव, राहुल कुमार, रतन कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। इस आयोजन में मूकबधिर दिव्यांगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और बधिर दिवस को खास बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।