अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी ने श्रद्धेय अशोक सिंघल की जयंती मनाई
आज अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के द्वारा परम श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती मनाई गई ।अंकित गुप्त ने कहा की सिंघल का जन्म जनपद आगरा के अतरौली में 27 सितंबर 1926 में हुआ था घर के धार्मिक वातावरण के कारण उनके मन में बालपन से ही हिन्दू धर्म के प्रति प्रेम जाग्रत हो गया। उनके घर संन्यासी तथा धार्मिक विद्वान आते रहते थे। कक्षा नौ में उन्होंने महर्षि दयानन्द सरस्वती की जीवनी पढ़ी। उससे भारत के हर क्षेत्र में सन्तों की समृद्ध परम्परा एवं आध्यात्मिक शक्ति से उनका परिचय हुआ,सिंघल जी विश्व विख्यात महापुरुष थे अजीवन अविवाहित भी रहे। अपना सर्वत्र राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया धर्म की अलख जन जन तक जगाते रहे,जिन्होंने राष्ट्र धर्म सनातन संस्कृति के सुरक्षा के लिए राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया था।राम जन्मभूमि आंदोलन हिंदू समाज के लिए स्वाभिमान सम्मान आस्था की रक्षा के लिए था । अशोक सिंघल राम मंदिर के आंदोलन के महानायक थे ।
जिन्होंने इस आंदोलन में कारसेवकों का नेतृत्व किया और आंदोलन में अपना रक्त भी बहाया था, लेकिन ऐसे महान विभूति को सरकारों ने कहीं पर भी वैश्य समाज के महापुरुषों को कोई सम्मानित दर्जा नहीं दिया ।रवि गुप्ता ने कहा कि टेंट में श्रीराम लला को देखकर अशोक सिंघल जी के आंखो में आंसू आ गए थे और दर्द छलक उठा था और उन्होंने संकल्प लिया था राम मंदिर निर्माण का और राम लला मंदिर के लिए प्रथम ईट रखी गई थी और ऐसे महान विभूति के हमारी पार्टी की सरकार बनने के उपरांत हिंदू हृदय सम्राट वैश्य कुलभूषण श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की याद में राजधानी में एक पार्क उनके नाम से बनवाएंगे और अयोध्या नगरी में एक चौराहा उनके नाम से बनवाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित गुप्ता कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता,नीरज वैश्य अधिवक्ता विनय बिलैया हरिगोविंद निरंजन आदि बंधु उपस्थित रहे।