जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरवाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई
उपदेश टाइम्स कानपुर
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरवाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर जनपद में कक्षा 5 में नामांकन के सापेक्ष
शत प्रतिशत आवेदन फार्म बच्चों के नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु भरवाना सुनिश्चित करें।
जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र अंतर्गत समस्त स्कूलों के कक्षा 5 में पंजीकृत समस्त बच्चों के शत प्रतिशत नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए ।यदि एक भी खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र अंतर्गत एक भी कक्षा 5 में पंजीकृत बच्चे का यदि आवेदन फॉर्म नहीं भराया गया तो संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण करने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए।

नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश संवेदनशील कट-मोड़ चिह्नित कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें
50 की तूफ़ानी पारी खेलकर अमन चौहान ने टीम को फाइनल में पहुँचाया
महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद 