एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा
दैनिक उपदेश टाइम्स समाचार
एटा। थाना जलेसर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और समन्वय से अपराधियों को करारा झटका दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के सक्रिय पर्यवेक्षण में जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से लूट एवं चोरी की पांच गंभीर घटनाओं* का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया है। इस ऑपरेशन में पांच शातिर अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने क्षेत्र में कई दिनों से आतंक का माहौल बनाया हुआ था। ये पांचों अभियुक्त ग्रामीण इलाकों में घेरों से मवेशी चुराने, ट्रैक्टर चोरी करने और यहां तक कि हथियारबंद लूट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर थे। पुलिस की इस बड़ी सफलता से स्थानीय किसानों और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
प्रमुख घटनाएं जिनका खुलासा हुआ:* 30 दिसंबर 2025 – ऊँचागाँव निवासी प्रवीन कुमार के खेत के घेर से हथियारबंद चोरों ने तीन भैंस और एक बछिया चुरा ली। (मु0अ0सं0 564/2025, धारा 309(6) बीएनएस)
देवकरनपुर – आनन्द कुमार अग्रवाल के ठेके पर नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग की। (मु0अ0सं0 550/2025, धारा 109 बीएनएस)
10 दिसंबर 2025 – ऊँचागाँव निवासी विनय शाह का ट्रैक्टर चोरी। (मु0अ0सं0 548/2025, धारा 303(2) बीएनएस)
19/20 अगस्त 2025 – नगला रनुआ (कोतवाली देहात) से जबर सिंह के घेर से तीन भैंस और दो बछिया चुराई गईं। (मु0अ0सं0 297/2025, धारा 305 बीएनएस)
22 दिसंबर 2025 – रानी गार्डन के पास ट्रैक्टर चोरी (थाना सहपऊ, हाथरस)। (मु0अ0सं0 214/25, धारा 303(2) बीएनएस)
गिरफ्तार अभियुक्त: ये सभी अभियुक्त 19 से 24 वर्ष की आयु के बीच के हैं और इनमें से अधिकांश एटा के ही जलेसर क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक फिरोजाबाद का है:विवेक पुत्र दिनेश (23 वर्ष, ऊँचागाँव, जलेसर, एटा)
सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह (24 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा)
बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह (24 वर्ष, रजापुर, रजावली, फिरोजाबाद)
विकास उर्फ बी.के. पुत्र राजेन्द्र सिंह (23 वर्ष, सती रनोसा, जलेसर, एटा)
सुमित पुत्र छोटे लाल (लगभग 19 वर्ष, मुकुटपुर, जलेसर, एटा)
जब्त सामान (बरामदगी)* :1 अवैध तमंचा (315 बोर) + 1 अवैध पोनीयाँ (315 बोर)
3 जिंदा कारतूस (315 बोर)
1 चोरी की हुई भैंस
1 आयशर कैंटर गाड़ी (घटना में प्रयुक्त)
1 पल्सर मोटरसाइकिल (लूट में प्रयुक्त)
विभिन्न घटनाओं से संबंधित 5500 रुपये नकद
दो चोरी किए हुए ट्रैक्टर + एक ट्रॉली गिरफ्तारी में शामिल टीम:प्रभारी निरीक्षक जलेसर श्री अमित कुमार एवं उनकी टीम
प्रभारी सर्विलांस श्री अंकुश राघव एवं टीम
प्रभारी स्वाट टीम श्री श्रवण कुमार निगम एवं टीम
यह कार्रवाई एटा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों के खिलाफ सतत निगरानी का उत्कृष्ट उदाहरण है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सभी थानों में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।एटा पुलिस का यह सराहनीय प्रयास क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
स्व.वेदव्रत शर्मा की याद में किया गया कंबल वितरण
भूमाफियाओं पर बुलडोजर की गरज, 25 साल पुराने अवैध कब्जे पर SDM जलेसर की सख्त कार्रवाई,
जैथरा पुलिस ने 12 घंटे में डबल मर्डर का किया खुलासा, पिता समेत तीन गिरफ्तार
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन कार्यालय पर बैठक सम्पन्न
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कस्बा पिलुआ,में पैदल मार्च व पुतला दहन 