कानपुर के जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों को बधाई दी
कानपुर नगर, 16 नवंबर
राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day)
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज 16 नवंबर – राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकार बंधुओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को सही दिशा देने, जनता की समस्याओं को सामने लाने तथा प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है।
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। यह दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) के गठन की तिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, क्योंकि 16 नवंबर 1966 को PCI की स्थापना हुई थी। प्रेस काउंसिल निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता, जिम्मेदारी, और नैतिक पत्रकारिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, और उनकी मेहनत, समर्पण एवं निष्पक्ष रिपोर्टिंग प्रशासन को सही दिशा देने में सहायक होती है।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के विकास कार्यों, जनहितकारी योजनाओं तथा आम जनता की बात को प्रभावी रूप में सामने लाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी पत्रकार इसी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनपद की प्रगति में सहयोग करते रहेंगे।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 