एक साथ तीन पदकों पर जमाया कब्जा

जहां लोग 50 साल की उम्र में पहुंचते पहुंचते खुद को बूढ़ा बताने में फूले नहीं समाते, वहीं जनपद गाजीपुर के भारतीय तोपखाना रेजिमेंट के सेवानिवृत्त सूबेदार (आनरेरी कैप्टन) बब्बन राम देश में वेटरन्स के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडलों का पहाड़ खड़ा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक दर्जनों खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर एथलेटिक्स और तैराकी में 32 मेडलों को अपने नाम किया है।
सूरत में चल रही 4th नेशनल वेटरन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप – 2025 में 09 अक्टूबर को आयोजित तैराकी प्रतियोगिता की तीन स्पर्धाओं – 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक तथा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय सेना और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सैनिक न तो कभी बूढ़ा होता है और न ही रिटायर, इस वाक्य को कैप्टन बब्बन राम अक्षरशः चरितार्थ कर रहे हैं। 67 साल की उम्र में कैप्टन बब्बन राम गंगा नदी की रेत में रोज घंटों दौड़ने और तैरने का नियमित अभ्यास करके अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।
– प्रस्तुति: हरी राम यादव