विश्व दृष्टि दिवस पर IMA कानपुर ने निकाली वॉकथॉन, दिया नेत्र सुरक्षा का संदेश
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आईएमए भवन से बड़ा चौराहा तक निकली रैली ‘हर आंख सुरक्षित, हर जीवन उज्जवल’ का संदेश
विश्व दृष्टि दिवस पर कानपुर में
चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने बढ़ाया नेत्रदान का संकल्प। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा की ओर से गुरुवार को भव्य वॉकथॉन (Walkathon) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए भवन से हुई, जो बड़ा चौराहा तक जाकर पुनः आईएमए भवन में आकर संपन्न हुआ। इस रैली में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियाँ लेकर “सेव विज़न, सेव फ्यूचर”, “नेत्रदान महादान”, और “हर आंख सुरक्षित, हर जीवन उज्जवल” के नारे लगाए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आंखों की नियमित जांच, नेत्र रोगों से बचाव और नेत्रदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए समय पर जांच और सावधानी जरूरी है। कार्यक्रम के समापन पर आईएमए कानपुर के पदाधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे मोबाइल और टीवी स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखें, पौष्टिक आहार लें और आंखों की नियमित जांच कराते रहें। रैली ने शहर में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति एक मजबूत जनसंदेश छोड़ा। यह आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर द्वारा जनजागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल रही, जिसने समाज में नेत्र सुरक्षा और नेत्रदान का सकारात्मक संदेश फैलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी अध्यक्ष डॉ विकास मिश्रा सचिव डॉ अनुराग मेहरोत्रा शालिनी मोहन डॉ विशाल सिंह डॉक्टर संगीता शुक्ला डॉक्टर आकाश सिंह डॉक्टर अपर्णा महेंद्रु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित