पिनेकल नेशनल स्कूल में सर्व समन्वय फाउंडेशन द्वारा नन्हे छात्रों के लिए किया पोषण पर फूड फैशन शो का आयोजन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर पिनेकल नेशनल स्कूल में सर्व समन्वय फाउंडेशन द्वारा व पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह 2025 के अवसर पर फूड फैशन शो का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के नन्हे छात्रों को मॉडल के रूप में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पोषण और स्वस्थ आहार की आदतों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।फैशन शो में बच्चों ने रिसाइकल सामग्री से बने रचनात्मक परिधानों में भाग लिया, विभिन्न खाद्य समूहों जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन का प्रतिनिधित्व करते थे। प्रत्येक परिधान को अपने आहार में इन खाद्य समूहों को शामिल करने के महत्व को बताने के लिए डिज़ाइन किया गया था।कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रशासकों सहित सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। छात्रों का आत्मविश्वास और उत्साह स्पष्ट था क्योंकि वे कैटवॉक पर चल रहे छात्र परिधानों को प्रदर्शित करते हुए आत्मविश्वास से परिपूर्ण थे, और पोषण व स्वस्थ आहार की आदतों के महत्व के बारे में जागरूकता फैला रहे थे। पिनेकल नेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मीनू चड्ढा ने कहा- यह कार्यक्रम बच्चों को पोषण के महत्व के बारे में मजेदार और आकर्षक तरीके से शिक्षित करने का एक शानदार तरीका है, और बचपन से ही स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना बच्चे के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।सर्व समन्वय फाउंडेशन के वरिष्ट प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा- पोषण जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों और समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, इस फूड फैशन शो ने छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित किया। पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव श्रीश चड्ढा जी ने बताया- पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी हमेशा से ही बच्चों के समग्र विकास के लिए काम करती रही है यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम का समापन छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण कर किया गया। इस अवसर पर पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी से अध्यक्ष मीनू उपाध्यक्ष अश्वनी चड्ढा व सचिव श्रीश, तथा सर्व समन्वय फाउंडेशन से दीक्षा, अनुज, अमित आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे ।