भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राशन किट
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित बिठूर के बाढ़ ग्रसित गाँव ईश्वरी गंज,हृदयपुर, हेंगूपुर, शिवदीनपुरवा में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किया। आपदा की इस घड़ी में उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी पीड़ा को करीब से महसूस किया। इसके उपरांत उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और यथासंभव त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा जनसेवा ही उनका संकल्प है और हर परिस्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहना ही धर्म है। साथ में अमित ( सह नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), शिवशंकर ( नगर सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ), वरिष्ठ भाजपा नेता ओम द्विवेदी , शशिराज सिंह , अनुराग ,रणवीरसिंह ,जयकुमार ,
सचिन मौजूद रहे।

चडारी तालाब को अमृत सरोवर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित:सीडीओ
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के निर्देश
अपर जिला जज ने जिला कारागार में निरूद्ध बंदियो को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल को नमन, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली गई शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया 