जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड कल्याणपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लगभग 30 कुंतल भूसे का वितरण किया गया

कानपुर नगर,जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड कल्याणपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों—ख्योरी कटरा, बनियापुर, भगवानदीन एवं हरि प्रतापपुर आदि मजरों में पशुओं हेतु चारे की व्यवस्था की गई। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लगभग 30 कुंतल भूसे का वितरण किया गया।
भूसा वितरण कार्यक्रम में लगभग 350 पशुओं को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर श्री उत्तम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई.डी.एन. चतुर्वेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय निरंजन एवं डॉ. अमरेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार तथा ग्राम विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं को समय से चारा एवं आवश्यक पशु चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।