STEM पर जागरूकता एवं अनुपालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मेडिकल कालेज ऑफ नर्सिंग में छात्राओं के बीच महिला कल्याण विभाग कानपुर द्वारा STEM कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक मोनिका यादव उपाध्याय एवं जेंडर स्पेशलिस्ट शैल शुक्ला, रागनी श्रीवास्तव वन स्टाफ सेंटर से मनोविज्ञानिक राबिया सुल्ताना व कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।