झूलेलाल मंदिर से निकाली गई भव्य तिरंगा शोभायात्रा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री झूलेलाल शिव मंदिर (13 ब्लॉक, झूलेलाल पार्क, गोविंद नगर) से भव्य तिरंगा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री झूलेलाल जी का पूजन कर पूज्य बहेराणा साहिब की ज्योति दर्शन के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रसाद वितरण करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। रविवार प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं व पुरुष दोपहिया वाहनों पर तिरंगे के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। कई भक्तों ने पूज्य बहेराणा साहिब ज्योति को अपने घर बुलाकर स्वागत भी किया।
संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी ने स्वागत करने वालों को श्री झूलेलाल जी की पाखर (अंगवस्त्र) पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष), सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा, बंटी सिधवानी, नरेश फूलवानी, चंद्रभान मोहनानी, मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज, मनोज लालवानी, सुरेश धर्मीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जानी, मोहन, मुकेश, अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग, राजकुमार मोटवानी, रमेश मुरझानी, शिव द्विवेदी, प्रियंका आहूजा, दीपा रूपानी, पूनम चुग, मंजू खत्री, रोमा डबरानी, हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा आदि उपस्थित रहे।