बिजली चोरी पर विभाग की कार्रवाई, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2025 को वीमापुर विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत विभागीय टीम ने बिजली चोरी की शिकायतों पर छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान चार परिवारों में विद्युत चोरी पकड़ी गई।
विद्युत चोरों में प्रमुख रूप से जग्गा पुत्र अजलास खान, मोहल्ला मंगलू – लगभग 2 किलोवाट (घरेलू)
अकबर खान पुत्र गुलाम नबी, हसीनानगर – लगभग 2 किलोवाट (घरेलू) शबाना पत्नी रज्जाक खान, विष्णुपुरी कालोनी – लगभग 4 किलोवाट (घरेलू) निविता गुप्ता पत्नी राजेश नारायण गुप्ता, फर्रुखाबाद – लगभग 3 किलोवाट (घरेलू) विद्युत चोरी अधिनियम की धारा-135 के तहत चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि बिजली चोरी न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।