रक्षाबंधन पर बहन फाउंडेशन ने पूर्व विधायक अजय कपूर को बहनों का मिला आशीर्वाद

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
रक्षाबंधन पर्व पर बहन फाउंडेशन की ओर से आयोजित राखी महोत्सव में मुझे हजारों बहनों का जो स्नेह व अपनापन हमेशा मिलता है, उसको मैं अपने जीवन में आखिरी सांस तक निभाऊँगा। उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूँगा। साथ ही बहनों के उत्थान के लिए जीवनपर्यन्त कार्य करता रहूँगा । रक्षाबंधन पर्व पर गोविंद नगर संजय गेस्ट हाउस में आयोजित राखी महोत्सव के दौरान यह बात बरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक अजय कपूर जी ने कही ।
अपने भाई अजय कपूर को राखी बांधने के लिए सुबह से ही बहने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गई । बहनों ने अपने भाई अजय कपूर जी की कलाई पर फूलों की राखी बांधी और मुंह मीठा कराया । अजय कपूर ने हर बहन को राखी का बबन निभाने का वादा किया और उनसे आशीर्वाद लिया । राखी महोत्सव के दौरान बहनों ने कहा कि वह अपने भाई अजय कपूर का हमेशा पूरी उम्र ऐसे ही साथ देती रहेंगी। बहनों ने कहा कि अजय कपूर वह नाम है जो अपनी बहनों के सुख दुख में हमेशा साथ निभाते है। ईश्वर ऐसा भाई हर बहन को दे। कानपुर की बहनों का यह सौभाग्य है की उन्हें अजय कपूर जैसा भाई मिला है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा की उनको कानपुर की बहनों का जो प्रेम मिलता है उसको वह जीवन भर संजोकर रखेंगे। बहनों के इस स्नेह को कभी नहीं मुलाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी शिरकत की। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई व शुभकामनाएँ भी दी। वही प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम से आई बीके रमा बहन, बीके नीलम बहन, बीके दिव्या बहन ने भी अजय कपूर को राखी बांधी। मंगलामुखी मन्नत माँ ने भी अजय कपूर जी को राखी बांधी। कार्यक्रम का संचालन एकर दीक्षा व शीतल ने किया। वही गायिका श्रेया व पिंकी ने राखी के गीतों से माहौल को भाई बहन के प्रेम से सराबोर कर दिया। राखी महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 1800 बहनों ने अपने भाई अजय कपूर जी को राखी बांधी। राखी महोत्सव में बर्रा गांव, बर्रा 8, वरूण विहार बर्रा 8 जूही लाल कालोनी, जूही सफेद कालोनी आदि क्षेत्रों की बहनों ने राखी बांधी।
यहां पर मिथलेश पाण्डेय, रेखा श्रीवास्तव, तारा सिंह, अरुणा तिवारी, चेतना, मीना शुक्ला, रानी सक्सेना, कुसुम सचान, शीला शुक्ला, शकुन्तला शर्मा, मीरा पाल, अनीता पाल, गीता कटियार, माया बाजपेयी, नीलम द्विवेदी, गीता कटियार, किरन कटियार, पुष्मा, विजय लक्ष्मी शुक्ला, नेहा तिवारी, सोहनी सिंह, मन्दा सिंह, गुड्डी सरोज आदि बहनें मौजूद रही ।