रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दक्षिण जोन पुलिस की बहनों के लिए बड़ी सौगात

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर दक्षिण जोन पुलिस की बहनों को अनोखी सौगात, सर्विलांस टीम द्वारा खोए / गुम हुए 105 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 19 लाख 30 हजार रुपये) बरामद कर मोबाइल धारकों को किए गए सुपुर्द। रक्षाबन्धन का पर्व भाई बहन के स्नेह, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है इसी भावना को साकार करते हुए पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में, मोबाइल गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम दक्षिण जोन द्वारा अथक प्रयास कर जनपद, गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से 105 अदद मोबाइल कीमत लगभग ₹19,30,000 (उन्नीस लाख तीस हजार रु0) बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त दक्षिण को भिन्न-भिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र बावत मोबाइल गुम होने/खो जाने सम्बन्ध में प्राप्त हुये जिस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल को गुमशुदा खोये हुये मोबाइल को अतिशीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में तत्परता से कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सेल टीम द्वारा अथक प्रयास कर कुल 105 खोए/गुम मोबाइल को बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा बरामदशुदा मोबाइल फोनों को उनके धारको को सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन वापस पाकर धारकों के चेहरे पर प्रसन्नता व संतोष की भावना स्पष्ट दिखाई दी। मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम-उ 0 नि0 श्री अजय गंगवार प्रभारी सर्विलांस सेल दक्षिण जोन ।
का0 575 नवनीत राजपूत सर्विलांस सेल दक्षिण जोन । का0 4314 अतुल यादव सर्विलांस सेल दक्षिण जोन।
का0 1986 सोवित तोमर सर्विलांस सेल दक्षिण जोन। का0 1987 अक्षय पवार सर्विलांस सेल दक्षिण जोन । का0 2011 भूपेन्द्र दीक्षित सर्विलांस सेल दक्षिण जोन।
का0 2396 आयूष पाल सर्विलांस सेल दक्षिण जोन ।