सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ मोहम्मद साहिल की विशेष रिपोर्ट
फर्रुखाबाद की ब्लॉक कमालगंज में ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार फहीम अहमद पुत्र सैफुल्लाह जिसकी उम्र लगभग 38 वर्ष की है जो की मोहल्ला जवाहर नगर कमालगंज का रहने वाला है फहीम अहमद अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से राजीपुर की तरफ जा रहा था टेंपो स्टैंड तिराहा कमालगंज में किसी तरह से बाइक अनियंत्रित हो गई जिस पर पीछे बैठे फर्इम मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गया तेजी से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया पहिया फहीम के सिर के ऊपर से निकल गया उसका सिर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक चालक ने हादसा देखा तो ड्राइवर ने ट्रक साइड में खड़ा कर मौके से फरार हो गया तथा मोटरसाइकिल जिस पर फइम अपने साथियों के साथ पीछे बैठा था वह भी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए तथा घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे मृतक पीछे बैठा था अनंत्रित होकर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और ट्रक के पहिए के नीचे आ गया थाना पुलिस, तथा 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची जांच पड़ताल के बाद शव को सीएचसी कमालगंज भिजवाया गया कमाल गंज थाना दरोगा गीतम सिंह ने सब का पंचनामा भरा ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर चौकी भोजपुर में खड़ा करवा दियातथा इस ट्रक में गेहूं का राशन भरा है मृतक के दो बेटियां हैं जिसकी उम्र आठ व 5 वर्ष की है पत्नी सीमा तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है!

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 