मछुआरा समुदाय ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, नीलामी रद्द करने की मांग
पैसा न देने पर पूंजीपतियों, माफियाओं को पट्टा आवंटित कर दिया लगाया आरोप
कानपुर, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष राज निषाद के नेतृत्व जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा ।ज्ञापन के दौरान बताया कि जनपद कानपुर नगर के तहसील घाटमपुर ते तमाम मछुआरा समुदाय के लोग मत्स्यजीवी तहकारी समिति बनवाने का काम किये । दिनांक 14/07/2025 को मत्स्य नीलामी के दौरान तमाम ऐसे कई समितियों को नीलामी में भागीदारी नहीं दी गयी आगे कहा कि अधिकारी गरीब मछुआरों से पैसे की मांग कर रहे थे और पैसा न देने पर पूंजीपतियों, माफियाओं को पट्टा आवंटित कर दिया गया और तो और गरीब किसानों को बोली लगने का मौका भी नहीं मिला नीलामी को रद्द कराकर आगे तारीख बढ़ा करके पट्टे आवंटित किये जायें। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष राज निषाद वीर सिंह गुलाब राजा भैया अंकित अजय राम क्रांति अल्पेश कल्लू जीतू निषाद, आदि लोग रहे।

पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी
महिला कारोबारी से मारपीट-लूट के मामले में भूपेश अवस्थी और रोहित अवस्थी की तलाश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने की 21 प्रकरणों की जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम
किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन किया गया 