विपक्ष पर मुकदमा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा : पवन गुप्ता

कानपुर।काशी में सड़कों की दुर्दशा को उजागर करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य कांग्रेसजनों पर भाजपा की सरकार द्वारा मुकदमा करने पर आज कानपुर महानगर कांग्रेस ने जोरदार और अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और मौजूद एसीएम को ज्ञापन दिया । आज कानपुर महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में हाथों में बेड़ियां बांध कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया।हाथों में बेड़ियां बांधे और हाथों में पोस्टर लिए कांग्रेस जनों ने जोरदार नारे लगाए कि लोकतंत्र की हत्या बंद करो,कांग्रेस का उत्पीड़न बंद करो,प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेसजनों पर मुकदमा वापिस लो।कांग्रेस जिंदाबाद,मलिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,प्रियंका गांधी जिंदाबाद,अविनाश पांडे जिंदाबाद,अजय राय जिंदाबाद के नारे लगे।सैकड़ों की तादाद में कानपुर महानगर के कांग्रेसजन मौजूद रहे।कानपुर के कांग्रेसजनों की लगातार भीड़ इस बात का संकेत है कि कानपुर महानगर में कांग्रेस मजबूत हो रही है।हाथों में बेड़ियां पहने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि सच दिखाओ,अव्यवस्था दिखाओ,झूठे दावे उजागर करो तो यूपी में भाजपा की सरकार आप पर ही मुकदमा लिख देती है।यही हाल कानपुर समेत प्रदेश के हर क्षेत्र का है।कानपुर में सड़कें,जलभराव और बिजली की दुर्दशा छुपी नहीं है।लोग भाजपा सरकार के झूठ के खिलाफ आवाज न उठाएं इसलिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कितना ही झूठे मुकदमे या जेल में बांध लो,कांग्रेसजन संघर्ष से नहीं पीछे हटेंगे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,नरेश चंद त्रिपाठी,विकास सोनकर,शंकर दत्त मिश्रा,नरेश पाठक,रितेश यादव,नदीम सिद्दीकी,सैमुअल लकी सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद शुक्ला तौसीफ खान,मोहित दीक्षित,पूजा भारद्वाज,सीता अग्निहोत्री,रमाकांत मिश्रा,राजेश गौतम,शबनम आदिल,संजय दीक्षित,राकेश साहू,राम शंकर राय,संजीव मिश्रा,अजय प्रकाश तिवारी,अतीक शहजादे,रमाकांत शर्मा,जफर शाकिर मुन्ना,जिया उर रहमान अंसारी,आनंद शुक्ला,अजय श्रीवास्तव शीलू,उपेन्द्र यादव,अरविंद त्रिवेदी,मो साकिर,दुर्गा मिश्रा,राज लक्ष्मी, महपारा बेगम,अजय त्रिपाठी,महेश तिवारी,आजाद बौद्ध,विनय जायसवाल,दिनेश तिवारी,मुकेश दुबे आदि थे।