गौशालाओं और आरआरसी सेंटर के निरीक्षण में मिली लापरवाही, सचिव से स्पष्टीकरण तलब

दिनांक 14 जुलाई 2025 को मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा विकास खंड बिधनू की ग्राम पंचायत बिधनू एवं खेरसा स्थित गौशालाओं तथा आर०आर०सी० सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों ग्राम पंचायतों में नियुक्त सचिव अनुज मिश्रा उपस्थित रहे। सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) भी मौके पर मौजूद थे।
ग्राम पंचायत बिधनू की गौशाला में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। सचिव ने बताया कि ठेकेदार ने कार्य अधूरा छोड़ दिया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आश्रय स्थल पर केवल 34 गौवंश संरक्षित मिले, जबकि मानक के अनुसार कम से कम 50 गौवंश संरक्षित होने चाहिए।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस स्थल के निकट ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण है। इस पर खण्ड विकास अधिकारी बिधनू एवं उप जिलाधिकारी, सदर को निर्देशित किया गया कि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर हरे चारे की बुआई कराई जाए। गौशाला की नालियाँ चोक पाई गईं, जिनकी सफाई कराने को कहा गया। भूसा भण्डारण कक्ष में जलभराव की आशंका को देखते हुए फर्श ऊँचा करने एवं देहरी बनवाने के निर्देश दिए गए।
खेरसा की गौशाला में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गेट से गौशाला तक बने खड़ंजे की एजिंग टूटी हुई है। यहाँ मात्र 24 गौवंश संरक्षित थे जबकि क्षेत्रफल बड़ा होने के बावजूद विस्तार नहीं किया गया था। शेड के भीतर गंदगी मिली, जिसे साफ कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लोहे की जाली नियम अनुसार लगवाने और खंती को गहरा करने को कहा गया, ताकि गौवंश परिसर से बाहर न जा सकें। एक स्थान पर टूटी दीवार को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया। गोबर के निष्पादन के लिए इसे वन या उद्यान विभाग की नर्सरी को सौंपने की सलाह दी गई, जिससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ सके।
आर०आर०सी० सेंटर खेरसा के निरीक्षण में पाया गया कि यह अप्रैल माह में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन वर्तमान में इसका संचालन नहीं हो रहा है। बाहर बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट माडलों में पासिंग होल्स नहीं थे। सचिव द्वारा बताया गया कि यहाँ से कूड़ा उठान की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम के 500 परिवारों से हाथ कूड़ा गाड़ी के माध्यम से कूड़ा एकत्र किया जाए और प्रत्येक से शुल्क भी लिया जाए। सेंटर के बाहर लगी इंटरलॉकिंग गैस एजेंसी की गाड़ी के कारण धँस गई थी, जिसे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।
गौशालाओं में कार्य शिथिलता तथा आर०आर०सी० सेंटर का संचालन न होने को गंभीर मानते हुए सचिव अनुज कुमार मिश्रा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं।