सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना ग्वालटोली परिषद में रखे अपने सुझाव

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 12/07/2025 (दिन शनिवार) को अध्यक्ष संजय टंडन के नेत्रत्व में प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली अमान सिंह एव ए सी एम (पंचम) राधे श्याम से थाना ग्वालटोली परिसर में मुलाकात कर सावन के पवित्र माह में विशेष रूप से सोमवार के दिन बाबा आनंदेश्वर (परमट मंदिर) मे दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ एव आम जनमानस के सुगम आवगमन एव दर्शन हेतु लगी हुई लाइन के उचित प्रबंध किये जाने का निवेदन किया गया और साथ ही परमट मंदिर के घाट के किनारे विगत दिनों एक बालक के डूब कर मृत्यु हो जाने के कारण घाट के किनारे बांस बल्ली इत्यादी लगाकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखे जाने का अनुरोध किया गया, जिससे आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के बाबा के दर्शन कर खुशियां प्राप्त कर सकें! इस अवसर पर संगठन के संरक्षक-राधेश्याम गुप्ता, महामन्त्री-पुष्पेन्द्र जयसवाल, संयोजक-सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष-रोमी अरोरा, प्रवक्ता-रविंदर सिंह(एडवोकेट), उपाध्यक्ष-मीतू सागरी, अवधेश प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह खनूजा, अमित घई आदि उपस्थित रहे!