डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, कन्नौज मैं एक पेड़ मां के नाम का आयोजन

वृक्षारोपण के साथ उनकी रक्षा का भी लिया गया संकल्प
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, कन्नौज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी अपर्णा जिलाधिकारी जनपद कन्नौज, एवं प्रधानाचार्य डॉ. के. पाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. रमेश कुमार, तथा डॉ. सरिता के संरक्षण व दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ, जिन्होंने अपने नेतृत्व और प्रेरणा से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें फैकल्टी, चिकित्सकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. के. पाल ने प्रेरणादायक संदेश दिया।
यह संदेश पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और भावनात्मक संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
पौधारोपण का यह कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि यह सतत विकास, पर्यावरणीय संतुलन और भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक प्रभावशाली पहल भी है।
सभी उपस्थित जनों ने पूरे समर्पण और जागरूकता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया तथा यह संकल्प लिया कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाएंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे।