जौनपुर:लावारिश शव इंतजामिया कमेटी के द्वारा दफन करवाया गया 161वा शव, शहर कोतवाली थाने से मिला था शव
उपदेश टाइमसमाचार पत्र ब्यूरो चीफ संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश
जौनपुर
जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामियां कमेटी ने शहर कोतवाली थाने से मिला हुआ एक शव देर शाम हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी सदानंद यादव ने बताया कि यह शव जिला अस्पताल का है किसी ने 108 नंबर पर फोन करके अस्पताल भेजवाया था जहां इलाज के दौरान मृत होने कर पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम समुदाय का होने पर कमेटी को सौंपा गया। हुलिया से वृद्ध प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 60 साल होगी ।शव को पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया ,कमेटी के द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया, कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में यह 161 वा शव था।
इस मौके पर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर आबिद , मास्टर मेराज एवं इम्तियाज सिद्दीकी बाबू भाई और महासचिव ताज मोहम्मद,अकरम मंसूरी,डॉक्टर इरफान (नोबेल हॉस्पिटल),आरिफ वसीउल्लाह अंसारी,हाफिज जावेद मौजूद रहे नमाज ए जनाजा हाफीज अजहर रशिदाबादी ने अदा कराई।वही कमेटी के अन्य सदस्यों में नितिन सिंह गोलू,दानिश सिद्दीकी, शाहनवाज अहमद,मो कैफ, अदनान शेख,हुसैन अब्बास,नूर ट्रेडर्स, डॉ अबुल खैर हारीश,मिर्ज़ा हैदर बेग शेखू,मो कलीम ,शमशाद पोटरिया का विशेष योगदान रहा।

समाज के युवा शिक्षा एवं मताधिकार के महत्व को समझें!- कप्तान(सिद्धान्त)
मताधिकार की सुरक्षा हेतु SIR को गम्भीरता से लें!- कप्तान(सिद्धान्त)
पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल 