समाजवादी पिछड़ा वर्ग पीडीए संदेश को जन जन तक पहुंचाएगा

कानपुर,समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कानपुर महानगर अध्यक्ष राजेश गौंड ने पिछड़ा वर्ग का कमेटी मनोनयन कार्यक्रम बर्रा में सम्पन्न किया। मनोनयन कार्यक्रम में राजेश गौंड ने बताया कि शैक्षिक एवं सामाजिक दृष्टि से पिछड़े अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना उसी प्रकार करवाई जानी चाहिए, जिस प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की जनगणना करवाई जाती है। इसी आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए योजनाएं एवं परियोजनाएं बनकर उन्हें सच्चा सामाजिक न्याय दिला पाएंगी। मनोनयन कार्यक्रम में समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग को सही मायने में सामाजिक न्याय दिलाने के लिए जातिगत जनगणना के आंकड़े ही एकमात्र आधार हो सकता है। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने भी कई मामलों में केंद्र सरकार से समय-समय पर संबंधित आंकड़ों की मांग की है। मुख्य अतिथि रमेश यादव (सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष), सत्य नारायण गहरवार (राष्ट्रीय सचिव एस सी प्रकोष्ठ), राजेश आजाद आदि साथी सम्मिलित हुए। मनोनीत पिछड़ा वर्ग पदाधिकारियों में विजय यादव को महासचिव, राकेश कुमार , योगेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, अर्जुन, संदीप शर्मा, शानू को सचिव आदि को सम्मानित करते हुए सुनील यादव ने बताया कि पिछड़ों के लिए बनाए गए मंडल आयोग सहित सभी आयोगों, सुप्रीम कोर्ट तथा सामाजिक एवं अधिकारिता न्याय मंत्रालय ने जातिगत जनगणना की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि ओबीसी जनगणना होने के आधार पर प्राप्त आंकड़ों से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ठोस विकास एवं कल्याण योजनाएं बनाई जा सकती हैं। जिनका आज अभाव है। इस अवसर पर विजय यादव ने कार्यक्रम को संचालित किया । कार्यक्रम में शमीम आजम, हिमांशु कुमार, विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।