सपा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक पीडीए व संगठन,बूथो को मजबूत करने पर चर्चा

कानपुर, समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में सपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के ग्रामीण अध्यक्ष शिव सिंह पाल की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पीडीए को लेकर जगह-जगह बैठक चौपाल एवं घर-घर जाकर पीडीए का संदेश पहुंचना है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव ने किया। आगे कहां की संगठन के लोगों को एकत्र होकर एक दूसरे की समस्याओं को देखकर भागना नहीं चाहिए बल्कि एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जब भी हमारा संगठन मजबूत होगा बूथ स्तर पर विधानसभा स्तर पर लोगों को जोड़कर मजबूती से जनता को लेकर चलना होगा जब जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पीडीए को लेकर सम्मान बढ़ेगा। जात-पात से दूर उच्च नीच से दूर आसहाय की मदद समाजवादी पार्टी के लोग करते हैं असली समाजवाद इसी को कहते हैं। बैठक के दौरान सपा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष शिवसिंह पाल, महासचिव गोकुल निषाद उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव दिलीप प्रजापति देशराज निषाद राहुल सविता रामकुमार पाल राम आश्रम श्यामलाल निषाद राहुल निषाद शिवकरण निषाद रमेश कुमार शकील विराट यादव फहद संतोष यादव महाराजगंज विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव नवल यादव कपूर सविता पंकज पाल, आदि लोग रहे।