वन विभाग व थाना बीघापुर लाल कुआं चौकी पुलिस के संरक्षण में हरे नीम के पेड़ों की चली कटान
उन्नाव – थाना बीघापुर जैसी जगह में उन्नाव रेंज वन दरोगा व पुलिस की मिली भगत से बगहा गांव के रेलवे क्रॉसिंग के उस पार कम से कम एक आधा दर्जन हरे भरे नीम के पेड़ों की चढ़ा दी बली । क्षेत्रीय वन दरोगा व उच्चअधिकारियों को नहीं है खौप ऐसे लोग बड़े-बड़े दावे दिखाया करते हैं कि एक पेड़ मां के नाम ऐसे भ्रष्ट्र अधिकारीयों को निलंबित कर दिया जाए । सूत्रों के माने पता चलता है की उनको मोटी रकम की जरूरत है इसलिये पेड़ कटवाने में रहते हैं मस्त।
ऐसे अधिकारियों के ऊपर कब होगी कार्यवाही क्या कोई सत्ताधारी का हाथ। है जो नहीं हो रही इस पर कार्यवाही अब देखना है अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होती है या फिर ठेकेदार को ले-दे कर ऐसे ही चलता रहेगा काम ऐसे ही हरे भरे पेड़ों को नष्ट करते रहेंगे। हमारे नीचे स्तर के भ्रष्टअधिकारियों की वजह से हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दावो को लगाया जा रहा पलीता।
अब देखना है इसमें होता क्या है खबर का असर या फिर झोली में रकम।

उन्नाव जिले की प्यारेपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनिल कुमार कर रहे हैं आम जनता का भरपूर सहयोग
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे
बाढ़ प्रभावितों की मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे सेवा में
लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व प्रधान रामदास निषाद ने सहयोगियों संग़ बांटे लंच पैकेट
गोबरहा गांव उन्नाव मे तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई 