ओलम्पिक, वाई०एम०सी०ए० एवं रिजर्व बैंक विजयी

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए 3 मैचो में मैदान पी०ए०सी० में ओलम्पिक क्लब ने 38 ओवर में 229 रन बनाए
अविरल मिश्रा-55, लक्ष्य यादव 50, उमंगराज पाण्डे 25 एवं प्रतीक-25 रन, बनाए विकास सिंह ने 33 ओवर में 3 तथा शुभम गुप्ता ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसी तरह गीतांजलि क्लब ने 29.3 ओवरों में169 रन बनाए।
विकास सिंह-72 एवं सौरभ सिंह-30 रन, लक्ष्य यादव 18 पर 3, राज कटियार 50 पर 3 एवं उमंगराज पाण्डे 41 रन पर 2 विकेट।
ओलम्पिक क्लब 60 रनों से विजयी रहा ।
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है मैदान एच०ए०एल०
वाई०एम०सी०ए० : 9 विकेट पर 199 रन 40 ओवरों में।
शिवम पटवा-53, प्रशान्त मिश्रा-53 एवं अनुराग कुमार-23 रन, आर्यन सक्सेना 35 पर 2 एवं विराट सिंह 35 रन पर 2 विकेट ।
खेरापति एथलेटिक्स 107 रन पर सब आउट 28.1 ओवरों में।
शशांक सिंह-40 एवं आर्यन सक्सेना 22 रन, आदित्य अवस्थी 11 पर 2. अमन चौधरी 14 पर 2. अनुराग कुमार 21 पर 2 एवं शिवम पटवा 22 रन पर 2 विकेट ।
परिणाम- वाई०एम०सी०ए० 92 रनों से विजयी ।
मैदान जेम्स में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 7 विकेट पर 259 रन 32 ओवरो में ।
अमित मिश्रा-92 एवं कोमल सिंह 50 रन, शान्तेय बाजपेयी 35 पर 2 एवं राजर्षि त्रिपाठी 44 रन पर 2 विकेट ।
अमर क्लब 6 विकेट पर 162 रन 32 ओवरों में। शान्तेय बाजपेयी 42, दीपेन्द्र सिंह 42 एवं सचिन त्यागी 25 रन, शशांक शेखर 28 पर 2, अमित मिश्रा 13 पर 1 एवं पंकज कुमार 13 रन पर 1 विकेट।
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 97 रनों से विजय हासिल की।