जयपुर में बेस्ट जूनियर मॉडल अवार्ड में कानपुर की बेटी का नाम

पांच वर्षीय अनाईशा पाठक को जयपुर में मिला जूनियर मॉडल अवार्ड
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर के जाजमऊ की रहने वाली पांच वर्षीय अनाईसा पाठक को मॉडलिंग क्षेत्र में करियर बना रही बेटी ने जयपुर में अपनी प्रतिभा बिखेरी अनाईसा को बेस्ट जूनियर मॉडल के अवार्ड से नवाजा गया। 5 वर्षीय बेटी के इस सम्मान को लेकर कानपुर नगर में खुशी का माहौल है। इसके अलावा इस नन्ही बेटी ने लखनऊ सीतापुर के निकट चाइल्ड स्टार रीजनिंग आईकॉन अवॉर्ड शो में भी फर्स्ट आकर अनाईसा ने कानपुर का नाम रोशन किया। आपको बताते चलें कि इस नन्ही बेटी में कितनी प्रतिभा है उसके बारे में आकलन करना बड़ा मुश्किल है। कानपुर नगर के निवासियों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे तथा उसके परिवार को बधाइयां देते हुए मोहल्ले के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ उसका स्वागत किया इस छोटी बच्ची की प्रतिभा को शहर के लोगों ने हाथों-हाथ लेकर उसकी इतनी सराहना की जिसे हम आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।