26 वर्षीय विवाहित महिला का फांसी पर लटका मिला शव पूर्व में न्यायालय के माध्यम से पहुंची थी ससुराल,

घर के कमरे पंखा में फांसी के फंदे पर शव लटकता देख परिजनों में मची चीख पुकार,
मृतक महिला का विवाह 2018 में अमित यादव पुत्र रोहन सिंह के हुआ साथ-विवाह के उपरांत थी दोनों के मध्य विवाद चला रहा था न्यायालय में केस,
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर,
शव को फंदे से उतर कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस-फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का किया बारीकी से निरीक्षण,
एटा थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत गांव दौलतपुर मुस्की का है पूरा मामला।