सती महोत्सव : बाँदा को हराकर महोबा बनी विजेता
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राठ क्षेत्र के टोलाखंगारन गाँव में आयोजित हुए पांच दिवसीय जय माँ सती मेला महोत्सव के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महोबा ने बाँदा को चार अंकों से पराजित करके ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। कल हुए कांटे के फाइनल मुकाबले में 39 के बाँदा ने 35 अंक अर्जित किये। इस अवसर मुख्य अतिथि राजू यादव प्रधान करियारी और ग्राम प्रधान सोबरन सिंह यादव ने विजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी तथा 10000 रुपये का नगद पुरुष्कार प्रदान किया। इसके अलावा महमूद खान एवं भगवानदास चौधरी ने उपविजेता टीम को छोटी ट्रॉफी और 5000 रुपये प्रदान किये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह यादव ने सभी खिलाडियों को पुरुष्कार प्रदान किये। निर्णायक की जिम्मेदारी प्रदीप राजपूत, सुभाष भाष्कर, और हरिशंकर यादव ने निभाई वहीं कमेंन्ट्रेटर प्रदीप यादव रहे। इस अवसर पर रघुराज सिंह राय, हुकुम यादव, राकेश सक्सेना, मेहेरवान दादा, मनीराम पाल, हरगोविंद दाऊ, घनश्याम राठौर,जीतू श्रीवास, अशरफ खान, श्रीकांत मिश्रा, लालू गुप्ता,भूप सिंह माते, डॉ जगरूप सिंह गुलाब खान चौकीदार, प्रभाकर चतुर्वेदी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर सती महोत्सव का समापन करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले वर्षों में सती महोत्सव क्षेत्र के अग्रणी मेलों में सुमार किया जायेगा।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट