पिता ने घर में पढ़ाई करने को कहा तो फंदे पर झूली किशोरी
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीती रात एक 13 वर्षीय किशोरी को पिता ने पढ़ाई करने को कहा। इतना कहने से किशोरी ने क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से स्वजन में मातम छा गया है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव के मुच्छीताला मजरा निवासी 13 वर्षीय राखी निषाद पुत्री रतीराम ने बीती शनिवार की रात सूने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब स्वजन ने किशोरी को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद किशोरी के पिता ने पत्योरा चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पिता रतीराम ने बताया कि उन्होंने बीती शाम को पुत्री से पढ़ाई करने को कहा था। सायद इस बात से वह नाराज हो गई थी। बताया स्वजन के सो जाने के बाद पुत्री ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज भानू प्रताप ने बताया कि किशोरी के फंदा लगाने की वजह स्वजन की डांट सामने आई है। बांकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                