उधार न देने पर दुकान में घुसकर मारपीट रुपए ले जाने का आरोप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पंधरी गांव में उधारी न देने से नाराज चार युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा और दस हजार से अधिक की नकद रुपए ले गए। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आहत दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी राजेश ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी गांव में परचून की दुकान है। गत 25 दिसंबर को 1:00 बजे गांव निवासी दीपक, मोहित,रोहित,बेटू दुकान में आए और उधार सामान की मांग की। उधार देने से मना करने पर सभी दुकान में घुस आए और गाली गलौज करते हुए 10500 रुपए नकद उठा ले गए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। स्थानीय पुलिस ने शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं की।इस पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामला मारपीट का है। जिस पर दो लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।रुपए ले जाने के आरोप निराधार है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट