डीएम ने विद्युत दुर्घटना के मामलों का किया निस्तारण, की मदद
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। विभिन्न प्रकार की घटनाओं से पीड़ित लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके इसके लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना निरंतर प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण व अनुश्रवण कर रहे हैं।
इसी क्रम में विद्युत दुर्घटना के लंबे समय से दो लंबित प्रकरणों का मंगलवार को जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान निस्तारण करते हुए उनके आर्थिक लाभ मुहैया कराया। मार्च 2022 में विद्युत दुर्घटना से अरहर की फसल नष्ट हो जाने के पेंडिंग प्रकरण का सोमवार को जिलाधिकारी ने निस्तारण करते हुए राठ के अकौना गांव निवासी पीड़ित किसान रामसनेही मिश्रा पुत्र मंगी की अरहर की नष्ट फसल की मुआवजा धनराशि रुपए 16000 उनके खाते में ट्रांसफर कराते हुए उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किया। इसी प्रकार फरवरी 2023 में कैमोखर सरीला के बृजेश कुमार की विद्युत तार टूटकर गिरने से मृत्यु हो गई थी। जिनके पिता जागेश्वर पुत्र राजाराम को जिलाधिकारी ने रुपए पांच लाख की आर्थिक सहायता संबंधी स्वीकृति पत्र उन्हें सौंपी है। यह धनराशि इन दोनों पीड़ित व्यक्तियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उक्त दोनों व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के दृष्टिगत कंबल भी वितरित किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न प्रकार की घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित ढंग से लाभ पहुंचाया जाए। इसमें किसी भी तरह की पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 