यूरिया आते ही उमड़े किसान, लाइन लगाकर किया गया वितरण
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में यूरिया खाद आते ही किसानो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक खाद खत्म हो जाने पर तमाम किसानों को मायूस होना पड़ा। कई दिनों के बाद पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में शुक्रवार को एक ट्रक यूरिया खाद वितरण के लिए उपलब्ध हुई। खाद आते ही सुबह से किसानों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर तक खाद खत्म होने से तमाम किसान मायूस हुए। अनिल कुमार, संजय यादव पल्ला, ध्रुव लाल यादव सिमनौडी, हिमांशु सिंह टेढ़ा, बाबूराम जलाला, रामसिंह भौनिया आदि ने बताया कि लाइन लगाने के बाद भी खाद नसीब नहीं हुई है। पीसीएफ किसान सेवा केंद्र प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि शनिवार को यूरिया आने की उम्मीद है। यूरिया खाद का संकट नहीं है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 