कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस –डी जीपी ने वीसी से की शुरुआत –एसपी ने लाइव प्रजेंटेशन में डिजिटल सिग्नेचर किए

कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने यूपी की पहली डिजिटल पुलिस बनने का रिकार्ड कायम किया है। ऐसा तब सम्भव हुआ, जब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने ई-ऑफिस प्रणाली का उद्घाटन किया। कन्नौज में पुलिस ऑफिस से लेकर सभी शाखाओं और थानों प्रणाली से जोड़ा गया है। इसको लेकर डीजीपी ने एसपी की प्रशंसा की। जिले की पुलिस को डिजिटल बनाने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने 10 नवम्बर से प्रयास शुरू किए। उन्होंने सबसे पहले पुलिस ऑफिस के प्रधान लिपिक कार्यालय व आंकिक शाखा में इसे लागू किया। जब ये प्रयोग सफल हुआ तो उन्होंने सभी थानों और शाखाओं इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए लैपटॉप, स्कैनर और अन्य उपकरण खरीदे। कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को आईडी और वीपीएन तैयार कराया गया। सभी थाना प्रभारियों के ई-ऑफिस के माध्यम से डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट बनवाए गए। सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट के नाम से एक नई शाखा का गठन किया गया, जोकि सभी प्रकार की डाक को डिजिटली पंजीकरण कर ई-ऑफिस के माध्यम से पूरे जिले को वितरित करेगा और कन्नौज जिले को डिजिटिलाइज करने में अहम भूमिका निभाएगा।
–इनसेट–
डीजीपी ने की एसपी की प्रशंसा
ई-ऑफिस प्रणाली के उद्घाटन के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ये केंद्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है। इसे कागजरहित और तेज बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया। लाइव उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रौद्योगिकी को अपनाने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद के प्रयासों की प्रशंसा भी की।
–इनसेट–
तिर्वा कोतवाली को मिले 2 लाख
ई-ऑफिस के लाइव प्रजेंटेशन के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने तिर्वा कोतवाली में सुधार कार्य करवाने के लिए 2 लाख रुपए डिजिटल हस्ताक्षर कर प्रदान किए, जिससे वहां कुछ काम कराए जा सकेंगे। पुलिस विभाग में पूरी तरह से ई-ऑफिस कार्यप्रणाली को लागू कर दिया गया है। यहां अब तक 1425 फाइलें और 2710 रिसिप्ट तैयार की जा चुकी हैं।