कानपुर के पूर्व नौसैनिकों द्वारा धूमधाम से नौसेना दिवस 2024 मनाया गया

नेवी से सेवानिवृत सैकड़ो की संख्या में पूर्व नौसैनिकों व् उनके परिवार के सदस्यों द्वारा नौसेना दिवस 2024 को बिठूर के पंचवटी फार्म हाउस में धूम धाम से मनाया गया ! कार्यक्रम में संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नौसेना दिवस कार्यक्रम हम पूर्व नौसैनिकों को अपने अतीत की याद दिलाने का काम करता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से कानपुर और आसपास रहने वाले पूर्व नौसैनिकों के मध्य आपसी भाईचारा व् सौहार्द बढ़ाने में मदद मिलती है ! उपस्तिथ पूर्व नौसैनिकों द्वारा नौसेना की सेवा के दौरान के अनुभव
साझा किये गए ! महिलाओ व् बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया ! खेलकूद व् नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन भी हुआ !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर नेवल वेटरन्स ग्रुप के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर , महेंद्र कुमार , कृष्ण गोपाल शुक्ला , आदित्य पांडेय , उमेश कुमार सिंह , विनय सिंह , एस एस यादव , मर्दन सिंह, राहुल अवस्थी , जयदीप सिंह , सिद्दार्थ सिंह राठौर , आर बी सिंह , ए के सिंह , हेमंत समेत सैकड़ो की संख्या में पूर्व नौसैनिकों व् उनके परिवार के अतिरिक्त कलम एक स्वैक्षिक संस्था के सचिव डॉ विपिन शुक्ला , जीतेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता , पंचवटी फार्म हाउस के मालिक श्री सुरेश शर्मा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए कलम एक स्वैच्छिक संस्था ने कार्यक्रम में सहयोग किया।