फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद। जम्मू कश्मीर में शहीद जीत कुमार राजपूत को हजारों लोगों ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जीत कुमार के शहीद होने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। शव के गांव पहुंचे ही हजारों लोग एकत्र हो गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह राजपूत का 35 वर्षीय पुत्र जीत कुमार उर्फ दिनेश जम्मू कश्मीर के लद्दाख में तैनात था।
वह बीते दिन सप्लाई का राशन लेकर जा रहा था ट्रक खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। जीत कुमार 2015 में एएससी कोर 03 एम टी ड्राइवर पद पर भर्ती हुआ था। पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर सेना के अधिकारी का फोन आया था कि तुम्हारा पुत्र शहीद हो गया है। बेटा 17 अक्टूबर को 45 दिन की छुट्टी काटकर वापस गया था वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था दूसरे नंबर पर विमलेश शैलेश कमलेश तीनों भाई खेती करते हैं। परिजन विलखते रहे
जीत कुमार की शादी 2007 में थाना जहानगंज के ग्राम बेहटा निवासी मुन्ना फौजी की सरिता राजपूत के साथ शादी हुई थी। जवान के शहीद होने की सूचना पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद पिता सुरेंद्र कुमार से मिले।