फिल्म कजिन ईशा की हीरोइन होंगी हर्षिता केवलरामानी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। आगामी आठ नवंबर से फिल्म अभिनेता विक्रांत राय की फिल्म कजिन ईशा की उन्नाव में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए हीरोइन का चयन हो गया है। फिल्म में हर्षिता केवलरामानी हीरोइन की भूमिका अदा करेंगी। उन्नाव के भगवंत नगर के आसपास आगामी 8 नवंबर से शुरू होने वाली फिल्म की शूटिंग कजिन ईशा की लोकेशन देखकर वापस मुंबई जाते समय कस्बे के लॉज में ठहरे फिल्म अभिनेता विक्रांत राय ने यह जानकारी मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी तत्क्षण फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले विक्रांत राय ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म कजिन ईशा आ रही है। इस फिल्म के कुछ हिस्सों का उन्नाव के भगवंत नगर में फिल्माया जाना है। इस फिल्म में टीवी की मशहूर कलाकार हर्षिता केवलरामानी हीरोइन की भूमिका निभाएंगी। इसके पूर्व वह फिल्म फ्रेडी में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी आठ नवंबर से फिल्म की शूटिंग भगवंत नगर में होनी है। उसके लिए लोकेशन देखी गई है। अब यह फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ पांच नवंबर को मुंबई से भगवंत नगर आएंगे। उन्नाव से वापस जाते समय वह कुछ देर के लिए सुमेरपुर कस्बे के एक रेस्टोरेंट में ठहरे हुए थे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 