भूमाफियाओं पर बुलडोजर की गरज, 25 साल पुराने अवैध कब्जे पर SDM जलेसर की सख्त कार्रवाई,
दैनिक उपदेश टाइम्स
एटा। सोमवार को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। जलेसर तहसील के कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका की सरकारी जमीन पर 25 वर्षों से कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं की 28 अवैध दुकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि स्थानीय लोग इसे सरकारी संपत्ति की रक्षा के रूप में देख रहे हैं।यह बड़ी कार्यवाही उपजिलाधिकारी (SDM) जलेसर सुश्री भावना विमल के नेतृत्व में हुई, जिसमें सीओ ज्ञानेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक टीम मौजूद रही। JCB मशीन ने जब अवैध निर्माणों पर प्रहार किया तो धूल-धुआं उठने लगा और इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। मौके पर मौजूद एक दुकान की साइनबोर्ड “बजरंग इलेक्ट्रिकल्स”भी मलबे के बीच लहराता दिखा, जो इस कार्रवाई की तस्वीर को और प्रभावशाली बना रहा है।कार्रवाई की पूरी कहानी- गाटा संख्या 3294 पर नगर पालिका की यह जमीन सार्वजनिक रास्ते के रूप में इस्तेमाल होती थी।भूमाफियाओं ने करीब 25 साल पहले यहां 28 दुकानें अवैध रूप से खड़ी कर ली थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।नवंबर 2025 में SDM न्यायिक कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि सरकारी रास्ते से सभी अतिक्रमण हटाए जाएं।
कोर्ट ने प्रत्येक अतिक्रमणकारी पर 3 लाख से 7.5 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना भी लगाया था।आदेश के दो महीने बीत जाने के बावजूद जमीन खाली नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन का सहारा लिया।प्रशासन का सख्त संदेश- SDM सुश्री भावना विमल ने इस कार्रवाई को “कानून का राज” स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कितने वर्षों पुराना ही क्यों न हो। CO ज्ञानेंद्र सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “भू-माफिया विरोधी” अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जहां लगातार सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है, क्योंकि इससे रास्ता चौड़ा होगा और यातायात सुगम बनेगा। एटा समाचार की यह रिपोर्ट बताती है कि अब भूमाफियाओं के दिन लदने वाले हैं। कानून के आगे कोई भी सुरक्षित नहीं।
तस्वीरें:* JCB से ध्वस्त होती दुकानें, धूल के गुबार में लहराता साइनबोर्ड – यह दृश्य अवैध कब्जे के अंत का प्रतीक बन चुका है।)

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
स्व.वेदव्रत शर्मा की याद में किया गया कंबल वितरण
जैथरा पुलिस ने 12 घंटे में डबल मर्डर का किया खुलासा, पिता समेत तीन गिरफ्तार
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन कार्यालय पर बैठक सम्पन्न
एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कस्बा पिलुआ,में पैदल मार्च व पुतला दहन 